14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : बीसीए व बीबीए सम्बद्धता को लेकर पीयू के जारी पत्र में पता गायब, जांच को भटक रही टीम

पत्र 10 दिसंबर को पीयू के कुलसचविव डॉ आनंत प्रसाद गुप्ता द्वारा जारी किया गया. इसमें लव कुश एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट कटिहार में संबद्धता जांच के लिए पत्र जारी किया गया.

कटिहार. पूर्णिया विवि द्वारा जारी पत्र में पता तक गायब हो जा रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक पत्र 10 दिसंबर को पीयू के कुलसचविव डॉ आनंत प्रसाद गुप्ता द्वारा जारी किया गया. इसमें लव कुश एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट कटिहार में संबद्धता जांच के लिए पत्र जारी किया गया. छह दिसंबर के आलोक में बताया गया कि कुलपति पीयू द्वारा प्रावधाननुसार पांच सदस्यीय निरीक्षण को नामित किया गया. कुलपति के आदेश पर 16 दिसंबर को लव कुश एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट कटिहार में महाविद्यालय में निरीक्षण को जायेगी. पांच सदस्यीय जांच टीम में डीन साइंस, प्रो डॉ संजीवा कुमार, डीन कॉमर्स प्रो डॉ नरेन्द्र कुमार, इंंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज साइंस डॉ एसएन सुमन, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज कला व वाणिज्य प्रो डॉ पटवारी यादव एवं डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह को नामित किया गया है. जारी पत्र में कहां किस जगह पर जांच करने जाना है. इसकी जानकारी नहीं अंकित किये जाने की वजह से जांच दल के सदस्य भटक रहे हैं. जांच टीम में शामिल कई सदस्यों की माने तो खानका का बताया गया है. जबकि आसपास के लोगाें का कहना है कि प्राणपुर जाने वाली बस्तौल के रास्ते में जाना होगा. जगह के भेग हाेने की संभावना से जांच टीम अभी से परेशान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें