– कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल के नीचे अतिक्रमण हटाने में तोड़फोड़,, लोगों ने बताया निगम की मनमानी कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल के नीचे होटल निर्मला के सामने खाट लगाकर लाई-मूढ़ी की दुकान रविवार दोपहर धू-धू कर जल गयी. घटना दोपहर 12 बजे की है. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. दुकान संचालिका बाल्टी कारखाना इलाके की रहने वाली नीलम देवी और उनके बेटे ने बताया कि वे लोग पिछले 50 साल से उसी जगह खाट लगाकर लाई-मूढ़ी बेच रहे हैं. रविवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. जहां टीम ने उन्हें भी दुकान हटाने को कहा. जिस पर उन्होंने गरीब होने की बात कहते हुए उन्हें दुकान लगाने के लिए उचित स्थान मुहैया कराने पर ही दुकान हटाने की बात कही. इस पर अतिक्रमण दस्ता ने भारी भरकम फाइन भी लगा दिया. जुर्माना नहीं देने की बात पर मौजूद पदाधिकारी ने पहले जेसीबी से उनकी दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर टीम के सदस्यों ने उनकी दुकान में आग लगा दी. गल्ले में रखे हजारों रुपये जबरन निकाल लेने की कही बात देखते ही देखते नीलम देवी की दुकान जलकर राख हो गयी. नीलम देवी ने बताया कि घटना में उनकी दुकान में रखे 20 हजार रुपये के सामान सहित खाट जल गयी. नीलम देवी ने यह भी आरोप लगाया कि अतिक्रमण दस्ता में शामिल पदाधिकारी व कर्मियों न उनके गल्ले में रखे हजारों रुपये भी जबरन निकाल लिये. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नीलम देवी और उनके बेटे का बयान दर्ज किया. उन्होंने मामले में वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देकर उचित निर्देश प्राप्त करने के बाद अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही. स्थानीय लोगों ने बताया निगम की मनमानी घटना के बाद इलाके में जमा भीड़ ने दुकान को जबरन तोड़ कर उसमें आग लगने की घटना को निगम की मनमानी बताया है. लोगों का कहना था कि निगम के पदाधिकारियों को जुर्माना लगाकर दुकान सहित सामान को जब्त करना चाहिए था. न कि उसे तोड़ कर उसे आग लगा देना चाहिए था. भीड़ में मौजूद रवि हरि ने खुद को कांग्रेस के एससी/एसटी प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष बताया. उन्होंने गरीबों पर किये जा रहे अत्याचार और इस तरह के जुल्म को लेकर आंदोलन चलाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है