नवगछिया तिनटंगा दियारा उत्तर पंचायत में गलत जमीन पंचायत सरकार भवन बनाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने आवेदन नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है. जिस जमीन पर निर्माण हो रहा है वह शारदा नाट्य कला परिषद के नाम से है. इसके प्रबंध समिति के पांच सदस्यों के नाम से रजिस्ट्री केवाला के माध्यम से खतियान रैयत से खरीदकर बिहार सरकार को लगान का भुगतान किया जा रहा है. इस जमीन पर सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, विद्यालय के अलावा कलाकारों के हित में सांसद निधि से पक्के मकान का निर्माण किया जा चुका. उक्त सभी भवन के आगे खाली जमीन दशर्कों के बैठने के अलावा ग्रामीणों के द्वारा खेलकूद के साथ रामनवमी तथा छठ पूजा में भव्य मेला लगाने में उपयोग किया जाता है. जबकि उस जमीन के उत्तर में खाली जमीन परती पड़ी है. यह पंचायत सरकार भवन के लिए आवंटित है. जिसकी बिक्री के करार का दस्तावेज खतियानी जमीन रैयत के द्वारा पंचायत सरकार भवन के लिए निष्पादित किया गया है, लेकिन उक्त करारी वाली जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं करा साजिश के तहत धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक शैक्षणिक के अलावे अनुसूचित जाति के कल्याण वाली जमीन पर मनमाने रूप से पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए चिह्नित किया गया है. आवेदन पर लक्ष्मण पासवान, सुमित्रा देवी, प्रीति कुमारी, विनोद कुमार पासवान, अनिल भारती, गौतम कुमार रजक, सौरभ पासवान, आशिष कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया है. आवेदन की प्रतिलिपि प्रधान सचिव ग्रामीण, आयुक्त भागलपुर, जिला पदाधिकारी भागलपुर, जिला पंचायती राज भागलपुर, बीडीओ रंगरा को भेजी गयी है. परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार चारों आरोपित को भेजा जेल रुपये की लालच में दूसरे के बदले परीक्षा देने में गिरफ्तार चारों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि बाल भारती विद्यालय नवगछिया परीक्षा केंद्र पर शनिवार को शिक्षक पात्रता की परीक्षा दे रहे चार आरोपित को केंद्राधीक्षक ने बायोमीट्रिक जांच में फर्जी पाया. इसकी जांच करने पर पता चला कि चारों दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. इसके बाद सभी को पुलिस को सौंप दिया था. इस संबंध में केंद्राधीक्षक के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित के पास से प्रवेश पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया. चारों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि रुपये की लालच में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही थी. पुलिस ने चारों आरोपित को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है