Cold Wave: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. आईएमडी ने पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है. विभाग ने कहा है कि बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. IMD का अनुमान है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार झारखंड समेत कई और राज्यों में शीतलहर से कनकनी वाली ठंड में इजाफा हो सकता है.
दिल्ली में शीतलहर से बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. शीतलहर के कारण तापमान गिर सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है. ठंड में भी इजाफा हो सकता है. वहीं, दिल्ली-NCR में अब कोहरा भी जमने लगा है.
इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि इस सप्ताह कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. सोमवार को उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत से लेकर महाराष्ट्र और ओडिशा तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में शीतलहर चलने के आसार हैं.
कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है
ठंड के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा भी छाने का संभावना है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई और इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई गई है कि इस दौरान ठंड में भी इजाफा होगा. उत्तर भारत के अलावा मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा छा सकता है.
पहाड़ों में हो सकती है बर्फबारी
मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरा छा रहा है तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में आज यानी 16 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. वहीं एक नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत कई और इलाके 16 और 17 दिसंबर को तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
बिहार में ठंड से रहेगी थोड़ी राहत
बिहार के कई जिलों में कंपकंपी वाली ठंड पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से बिहार में सर्द हवाओं के रुख थोड़ा सा बदलाव आ सकता है. आईएमडी के अनुसार तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. विभाग ने बताया कि अब उत्तर-पश्चिमी हवा के स्थान पर पुरवा हवा चलेगी. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है.
झारखंड में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद झारखंड में तेज हवाओं की वजह से मौसम सर्द हो गया है. बीते 24 घंटे में गढ़वा में सबसे ज्यादा सर्दी महसूस की गई. यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी के मौसम केंद्र ने बोकारो, धनबाद, रामगढ़, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना जाहिर की है. रांची का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में ठंड अभी बरकरार रहेगी.
दक्षिण भारत में बारिश
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो दक्षिण भारत में बारिश का कहर है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी.
Also Read: उत्तर भारत के 11 राज्यों में कोल्ड वेव, घने कोहरे ने बढ़ाई सिरहन, जानें मौसम का हाल