रामगढ़. दामोदर नद बचाओ संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक रविवार को दामोदर नद छठ घाट में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के दामोदर नद बचाओ संयोजक राजेश ठाकुर ने की. बैठक में दामोदर नद में दिन -प्रतिदिन जल दूषित होने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि दामोदर नद की जमीन का भी अतिक्रमण किया जा रहा है. दामोदर में शहर की सभी नालियों का गंदा पानी मिल रहा है. इससे पानी जहरीला हो चुका है. रामगढ़ शहर के युवाओं ने दामोदर बचाओ रामगढ़ बचाओ का नारा देते हुए रामगढ़ शहर एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है. श्री ठाकुर ने बताया कि रामगढ़ शहरवासियों को मिलनेवाले दूषित पानी व हवा के कारण काफी परेशानी हो रही है. नद के किनारे स्थित फैक्ट्री से निकलनेवाले केमिकल व अवशिष्ट से भी पानी प्रदूषित हो रहा है. यह चिंता का विषय है. इसको लेकर आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक का संचालन अनिल रजक ने किया. बैठक में शशि शेखर सिंह, तुलेश्वर पासवान, पिंटू, सौरभ ठाकुर, अनिल रजक, ओम प्रकाश रजक, बिट्टू सोनी, जीतन कुमार ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 15 से 22 दिसंबर तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है