13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने की विरोध में सड़क जाम बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम कुंडिलबागी रोड स्थित अम्बाजीत कोनी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक का पहचान गोंदलपूरा निवासी गणेश महतो के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गयी. यह घटना 15 दिसंबर के देर रात की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पिंटू हजारीबाग से अपना घर गोंदलपुरा आ रहा था, इस बीच रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया .जिससे उसकी मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गया . पिंटू की मौके पर मौत हो गयी. इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा उनके पिता गणेश महतो को दी गयी. इस संबंध में बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि खाली ट्रैक्टर की चपेट में आने से इसकी मौत हुई. लेकिन वहीं मृतक के चाचा नरेश कुमार का कहना है कि ग्रामीणों ने बताया कि पीला पटी वाला बोलेरो जो कंपनी का में चलता है, उसकी चपेट में आने से इसकी मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाही ,तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस को वापस भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क पर ही ग्रामीण जाम लगाए हुए थे .एवं उक्त गाड़ी की पहचान करने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बस ट्रक में टक्कर, बाल बाल बचे यात्री हजारीबाग. एनएच-522 हजारीबाग विष्णुगढ़ मार्ग में मेरू क्रशर के पास बस और ट्रक में सीधी टक्कर होने से यात्री बाल-बाल बचे. घटना रविवार की है. इस घटना में किसी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मुफ्फसिल थाना ले आयी है. बड़कागांव में गेहूं के खेत में सिंचाई करने गये किसान की मौत 15बीजी3में- मृतक का फाइल फोटो बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के कांड़तरी पंचायत के ग्राम खैरातरी में 55 वर्षीय तुलसी महतो की मौत ठंड लगने से हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी मनी देवी, दो पुत्र एवं चार पोती छोड़ गये. मृतक के भाई कामेश्वर महतो ने बताया कि तुलसी महतो की मृत्यु ठंड लगने से हुई है. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को आठ बजे रात में बुढ़वा महादेव रोड स्थित करमतरी में गेंहू के खेत में सिंचाई करने के लिए गया था. इस दौरान वह गिर पड़ा. इसकी सूचना हमलोगों को 15 दिसंबर को सात बजे सुबह मिली. उन्होंने बताया कि जब वह खेत से सिंचाई कर नहीं लौटे, तो हमलोग खोजबीन करने लगे. खेत में जाकर देखा तो वह गिरे पड़े थे. इस घटना को सुनकर भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी मृतक के परिजनो से मिले. घटना से खैरातरी में शोक व्याप्त है. इधर बड़कागांव के अंबेडकर मुहल्ला में 13 दिसंबर को करीवा भुइयां की 52 वर्षीय पत्नी सोमरी भुइनी की मृत्यु हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह लंबे दिनों से लकवा से ग्रस्त थी. ग्रामीणों ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा व गांव में गरीबों के लिए कंबल वितरण करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें