कार्यक्रम एसकेएम में, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) का दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में सत्र 2022-24 के स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जायेगी. इसके साथ विभिन्न विषयों के टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. 33 विषयों के टॉपर में 19 लड़कियां व 14 लड़के शामिल हैं. आयोजन की सफलता को लेकर कुलपति प्रो आरके सिंह ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसमें समारोह को लेकर सभी को आवश्यक जिम्मेवारी सौंपी गयी. समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित किये जायेंगे. इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर विवि के टॉपरों को गोल्ड मेडल देंगे. कार्यक्रम 10:30 बजे से शुरू हो जायेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान से लेकर 30वें स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है. सभी विषयों के 30-30 स्टूडेंट्स दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए सभी को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. दीक्षांत समारोह में कुल 700 विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा. ड्रेस कोड का करना होगा पालन: दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. छात्र-छात्राओं के लिए लेमन येलो मालवीय पगड़ी एवं येलो अंग वस्त्र पहनना होगा. (जिसे विवि के द्वारा कार्यक्रम हॉल में प्रवेश के पहले दिया जायेगा) सभी छात्रों के लिए उजला कुर्ता पैजामा निर्धारित है. सभी छात्राओं के लिए उजला सलवार एवं लेमन येलो कुर्ती या लेमन येलो साड़ी जिसमें लाल बॉडर हो, तथा लाल ब्लॉउज के साथ निर्धारित है. किसी भी परिस्थिति में कोई अन्य पोशाक पहन कर आने पर कार्यक्रम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है