8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा घंटा पहले प्रवेश हो जायेगा बंद

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले प्रवेश दिलाया जायेगा.

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले प्रवेश दिलाया जायेगा. पिछले साल की तरह ही इस बार भी आधा घंटा पहले सेंटर का गेट बंद कर दिया जायेगा. लेट होने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी, इसके लिए 1:15 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया जायेगा. गौरतलब है कि इंटर की परीक्षा एक से 15 फरवरी तक चलेगी. इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक होगी. सैद्धांतिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 21 जनवरी को जारी कर दिया जायेगा. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक ली जायेगी. एडमिट कार्ड आठ जनवरी को जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है तो, केंद्र पर जाना होगा पहचान पत्र लेकर वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं. इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा. मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटारहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायेंगे. यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रौल कोडवार, विषयवार, पालीवार सूची सभी जिलों में भेज दी गयी है. परीक्षा में परीक्षार्थियों को डाटायुक्त उत्तरपुस्तिकाओं और ओएमआर उत्तर पत्रक दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें