13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहा फैक्ट्री में मजदूर की मौत गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क

patna news: बाढ़. एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महम्मदपुर गांव के पास स्थित लोहे की फैक्ट्री में हुए हादसे के दौरान मजदूर जितेंद्र पासवान 35 की मौत हो गयी.

बाढ़. एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महम्मदपुर गांव के पास स्थित लोहे की फैक्ट्री में हुए हादसे के दौरान मजदूर जितेंद्र पासवान 35 की मौत हो गयी. मौत के बाद भड़के लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दो घंटे बाद जाम को समाप्त कराया. बताया जाता है कि लोहा फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान लोहे की भारी प्लेट को उठाया जा रहा था.

एक मजदूर की लापरवाही से नीचे काम कर रहे जितेंद्र पासवान पर प्लेट गिर पड़ी, सिर और छाती में चोट लगने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने मृतक के शव के साथ हर राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे.

परिजनों का कहना है कि आयरन फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल नहीं किया गया जिस कारण मजदूर को जान गंवानी पड़ी. फैक्ट्री प्रबंधन इसके लिए जिम्मेदार है.

फैक्ट्री संचालक घटना के बाद फरार हो गया. जितेंद्र पासवान लालाबागी गांव का निवासी था जो परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी चार बेटियां हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल था. एनटीपीसी थानाध्यक्ष ललित विजय के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

सन्नी हत्याकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त प्रिंस गिरफ्तार

मसौढ़ी. थाना के शिवाजीनगर में बीते सप्ताह पांच बदमाशों द्वारा कश्मीरगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ पप्पू केसरी के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रिंस कुमार को मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस कुमार गौरीचक थाना के हुजरा गांव निवासी निरंजन सिंह का पुत्र है. वह वर्तमान में मसौढ़ी ब्लॉक के पीछे बने अपने मकान में रह रहा था. गौरतलब है कि उक्त कांड में कुल पांच अभियुक्त शामिल थे. मुख्य अभियुक्त लक्की कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें