19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के सभी स्कूलों में स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम संचालित होगा

राज्य के सभी सरकारी उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और मध्य स्कूलों में अनिवार्य तौर पर स्काउट्स एंड गाइड्स कार्यक्रम क्रियान्वित किये जायेंगे.

संवाददाता,पटना

राज्य के सभी सरकारी उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और मध्य स्कूलों में अनिवार्य तौर पर स्काउट्स एंड गाइड्स कार्यक्रम क्रियान्वित किये जायेंगे. प्राथमिक शिक्ष निदेशक पंकज कुमार ने इस इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि इस कार्यक्रम को प्रभावी करने के लिएर भारत स्काउट एंड गाइड्स की मदद लेनी चाहिए. साथ ही हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की जिला इकाई से अपेक्षित योगदान लिया जाए. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अलावा बिहार सरकार के कला -संस्कृति और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की तरफ से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड को भी मान्यता प्रदान की गयी है. बता दें कि अभी बिहार के संबंधित कुछ ही स्कूलों में स्काउट एंड गाइड्स की यूनिट है, जबकि अब नयी गाइडलाइन के अनुसार सभी स्कूलों में स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम संचालित होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें