वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद अपने अन्य थाना के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को नदी से निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया था और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.
पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी नागेश्वर पांडेय का 39 वर्षीय पुत्र रवि शंकर पांडेय था. बताया गया कि कुछ युवक शास्त्री नगर स्थित उसरी नदी घूमने गए हुए थे, उक्त लोगों के थोड़ा आगे बढ़ने पर उनकी नजर नदी पर स्थित पत्थर के किनारे पड़े एक युवक के शव पर पड़ी.मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक युवक के पिता नागेश्वर पांडेय ने अपने बेटे के संदिग्ध तरीक़े से मिले शव को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा दिनभर सिहोडीह स्थित रविदास मोहल्ला के कुछ लड़कों के साथ रहा करता था. शनिवार को वह 7 बजे सुबह कुछ जरूरी काम बोलकर घर से निकला था. बताया कि उक्त मोहल्ले के लड़के नदी में बैठकर गांजा एवं अन्य नशा करते थे. वह दिनभर इन्हीं लोगों के साथ रहता था. उन्होंने आशंका जताया कि उक्त मोहल्ला के ही लड़कों के द्वारा उनके बेटे की हत्या की गई है.जांच की जा रही है : थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि युवक के मिले शव मामले में मृतक की बहन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की टीम को उक्त मामले में जांच पड़ताल के लिए लगा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है