seraikela kharsawan news. चांडिल प्रखंड के हुमिद-छोटालाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (बनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) सोमवार से पुनः चालू हो जायेगी. रविवार को कंपनी चालू कराने के लिए कंपनी गेट के बाहर प्रबंधन व पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में पंच ग्राम विस्थापित व प्रभावित समिति के सदस्यों ने प्रबंधन को कहा कि कंपनी संचालन के लिए समिति हरसंभव मदद करेगी. कंपनी को पानी व आवागमन की समस्या नहीं होगी. समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा कि विगत दिनों कंपनी के इंटेकवेल में पानी नहीं आने व सड़क की समस्या को देखते हुए प्रबंधन ने कंपनी को बंद कर दिया था. आशुतोष बेसरा ने कहा कि कंपनी चालू होने से यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी गेट से एनएच-33 तक सड़क की समस्या का समाधान भी कर लिया गया है.
अपनी जरूरत के हिसाब से लोगोंं को काम पर रखेगी कंपनी : चंद्रभूषण शर्मा
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट प्रोजेक्ट चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि कंपनी की आवश्यकता को देखते हुए यहां के स्थानीय लोगों को काम पर लिया जायेगा. समिति ने कहा कि कंपनी संचालन के लिये जितने लोगों की आश्यकता होगी, उतने ही लोगों को काम पर रखा जायेगा. समिति के निर्देश पर यहां के स्थानीय लोगों को काम में लिया जायेगा. श्री शर्मा ने कहा कि सोमवार से ही कंपनी चालू हो जायेगी. मौके पर समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी, आशुतोष बेसरा, लखीकांत महतो, अरुण टुडू, समर सिंह, मदन प्रसाद, बबलू बेसरा, प्रकाश बेसरा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है