गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के किसानों की मुख्य फसल धान खेतों में तैयार है. कई किसान अपनी उपज खेत से घर ला चुके हैं. गालूडीह स्थित महुलिया लैंपस में 600 किसान निबंधित हैं. रविवार को विधायक प्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधियों ने घाटशिला, बड़ाजुड़ी, बांकी आदि लैंपसों में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. महुलिया धान अधिप्राप्ति केंद्र में दोपहर तक ताला लटका रहा. इसके कारण धान बेचने आये कई किसान निराश होकर लौट गये. कई किसानों ने अपना धान लैंपस के बजाये खुले बाजार में बेच दिया.
मालूम हो कि सरकारी स्तर पर धान का समर्थन मूल्य बोनस जोड़कर प्रति क्विंटल 2400 रुपये तय किया गया है. हालांकि, पहले दिन रविवार होने के कारण अधिक किसान लैंपस नहीं पहुंचे थे. घाटशिला में आयोजित उद्घाटन में यहां के लैंपस कर्मी भी शामिल हुए थे. सोमवार से यहां धान खरीदी निर्बाध रूप से चालू हो जायेगा. इसके बाद किसानों को इसका लाभ मिलेगा.घाटशिला लैंपस में धान खरीद शुरू, निबंधित किसान बेच सकेंगे
घाटशिला लैंपस कार्यालय में रविवार को जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, मंत्री प्रतिनिधि जगदीश भकत ने नारियल फोड़ कर धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. प्रभारी बीसीओ जितेंद्र भगत ने बताया कि प्रखंड में पांच लैंपस हैं. सरकार द्वारा निर्धारित दर 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदना है. जिन किसानों ने निबंधन कराया है. उनका धान लैंपस में लिया जायेगा. जो किसान धान विक्रय के लिए इच्छुक हैं, वह निबंधन करा सकते हैं. घाटशिला, महुलिया बड़ाजुड़ी, बांकी और गंधनिया लैंपस में किसान धान क्रय कर सकते हैं. मौके पर गोपाल कोइरी, विकास मजूमदार, काजल डान समेत लैंपस प्रतिनिधि, मुखिया प्रतिनिधि जुझार सोरेन, बाबूलाल मुर्मू, सत्यजीत कुंडू समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है