19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमचंद रंगशाला में नृत्य और संगीत से सराबोर हुए दर्शक

संगीत, नृत्य एवं नाट्य संस्था सुरांगन द्वारा प्रेमचंद्र रंगशाला में तीन दिवसीय उदय शंकर डांस फेस्टिवल का शुभारंभ रविवार को हुआ.

लाइफ रिपोर्टर @ पटना

संगीत, नृत्य एवं नाट्य संस्था सुरांगन द्वारा प्रेमचंद्र रंगशाला में तीन दिवसीय उदय शंकर डांस फेस्टिवल का शुभारंभ रविवार को हुआ. महोत्सव में प्रसिद्ध नर्तक उदय शंकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित पॉवर ऑफ डांस डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी. इसके बाद नृत्यांगना सोमा मंडल के निर्देशन में देवी कृति नृत्य की प्रस्तुति हुई. इस नृत्य में प्राचीन संस्कृत श्लोकों का गायन किया गया. इसके बाद संतोष नायर के निर्देशन में ‘द मिस्टिकल फॉरेस्ट’ नृत्य की प्रस्तुति हुई. फिर, किलकारी द्वारा मनमोहक मयूर नृत्य बाल कलाकारों ने पेश किया. कार्यक्रम का शुभारंभ पीपीयू के कुलपति प्रो आरके सिंह, पद्मश्री डॉ जितेंद्र सिंह, पद्मश्री विमल जैन, कला व संस्कृति अध्येता शशिप्रभा तिवारी, किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार, संस्कार भारती के अध्यक्ष पंकज कुमार व सुरांगन की अध्यक्ष व लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें