13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को ट्रैकिंग पर भेजने की तैयारी

राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को ट्रैकिंग पर भेजने की तैयारी में है.सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के साथ ही वन सेवा और इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारियों को पर्वतारोहण, स्पोर्ट्स क्लाइंंबिंग, ट्रैकिंग का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है.

संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को ट्रैकिंग पर भेजने की तैयारी में है.सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के साथ ही वन सेवा और इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारियों को पर्वतारोहण, स्पोर्ट्स क्लाइंंबिंग, ट्रैकिंग का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) द्वारा आयोजित किया जायेगा.बिपार्ड के महानिदेशक केके पाठक ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव के साथ -साथ प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है.इसमें यह जानकारी दी गयी है कि विभाग और जिलों में कार्यरत अधिकारियों के लिए सरकार ने ट्रैकिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया है. इस प्रकार के प्रशिक्षण से अधिकारियों का होता है कौशल विकास बिपार्ड महानिदेशक केके पाठक ने अपने पत्र में लिखा है कि अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के साथ ही अन्य सेवाओं के जो पदाधिकारी इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं वे अपने आवेदन दें. पत्र में स्पष्ट लिखा है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से अधिकारियों का कौशल विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें