25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का पहला टेनरी क्लस्टर किशनगंज में खुलेगा

किशनगंज में टेनरी (चमड़ा) क्लस्टर बनाने के लिए उद्योग विभाग ने सेंट्रल लैदर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएलआरआइ) को भेज दिया है.

किशनगंज में टेनरी क्लस्टर स्थापित करने सीएलआरआइ को भेजा प्रस्ताव – करीब 34 एकड़ में स्थापित होगा टेनरी क्लस्टर संवाददाता, पटना किशनगंज में टेनरी (चमड़ा) क्लस्टर बनाने के लिए उद्योग विभाग ने सेंट्रल लैदर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएलआरआइ) को भेज दिया है. विभाग को पूरी उम्मीद है कि कुछ दिनों के अंदर ही सीएलआरआइ इस क्लस्टर को मंजूरी दे देगा. इसके बाद टेनरी क्लस्टर बनाने की कवायद शुरू की जायेगी. बिहार में टेनरी का यह पहली क्लस्टर होगा, जहां चमड़ा तैयार किया जायेगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार किशनगंज में प्रस्तावित टेनरी क्लस्टर तमिलनाडु के पर्यावरणीय लिहाज से देश में दूसरा होगा. प्रस्तावित इस क्लस्टर से प्रदूषित पानी बिल्कुल नहीं निकलेगा. इस प्रोजेक्ट में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें 90 प्रतिशत पानी रीयूज हो जाता है. शेष का सॉल्ट बन जाता है. बता दें कि बिहार के उद्योग विभाग के अफसरों की टीम ने तमिलनाडु के टेनरी यूनिट्स का हाल ही में भ्रमण कर अध्ययन किया था. आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंजूरी मिलने की प्रत्याशा में किशनगंज जिले के बेदियाडांगी टेनरी (चमड़ा) क्लस्टर विकसित किया जाना है. इसके लिए राज्य सरकार ने 34.64 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है. यहां पर प्लॉट आवंटित किये जाने हैं. इसके अलावा प्लग एंड प्ले शेड को लीज पर दिया जाना है. इसका किराया चार रुपये प्रति वर्गफुट प्रस्तावित किया जा रहा है. फिलहाल टेनरी क्लस्टर की मंजूरी की प्रत्याशा में बिहार उद्योग विभाग ने प्लॉट और शेड आवंटन के लिए आवेदन मांगे हैं. ग्लोबल समिट के लिए चार हजार ने कराया पंजीयन बिहार में 19-20 दिसंबर को प्रस्तावित बिहार बिजनेस कनेक्क्ट-2024 (ग्लोबल मीट) में भागीदारी के लिए करीब चार हजार छोटे-बड़े निवेशक पंजीयन करा चुके हैं. उद्योग विभाग की तैयारियां इसको लेकर चरम पर हैं. निवेशकों को रुकने के लिए शहर के विभिन्न होटलों में कमरे आरक्षित किये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें