18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में कांग्रेस 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी: डॉ अखिलेश सिंह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी.

संवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. 2020 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2024 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा. लोकसभा चुनाव में भी कहा जा रहा था कि सीटों को लेकर महागठबंधन में मतभेद हैं, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. डॉ सिंह ने यह बातें रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सेवा दल के 101वें स्थापना दिवस पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन के बाद पत्रकारों से कहीं. डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रशांत किशोर से जुड़े सवाल पर कहा कि उन्होंने अभी नयी-नयी पार्टी बनायी है. उन्हें काम करने दीजिए. उनको आइएनडीआइए में शामिल हो जाना चाहिए. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की महिलाओं को 25 सौ रुपये देने की घोषणा पर कहा कि हम लोग इससे ज्यादा भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि सेवादल कांग्रेस के आंख-कान हैं. किसी भी आपदा के वक्त सेवादल के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से कार्य करते रहे हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव तैयारी में जुटने का निर्देश दिया. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि सेवादल अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है. उन्होंने कांग्रेस सेवा दल, यंग ब्रिगेड, सेवादल महिला मोर्चा, सेवादल सहित अन्य विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को भी मतदान केंद्रों पर कार्य करने और बूथ तक मजबूती लाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सेवा दल विधानसभा स्तर पर नायक और बूथ स्तर पर प्रभारी नियुक्त करेगा. इस दौरान विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें