Bokaro News : पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अनिल मिश्रा के निर्देश पर न्याय सदन कैंप-टू में पोक्सो मामले की जांच को लेकर रविवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से व डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) सचिव अनुज कुमार मौजूद थे. पोक्सो मामले के विशेषज्ञ न्यायाधीश देवेश त्रिपाठी ने पोक्सो मामले की जांच को लेकर बारीकी से पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी. थाना में आनेवाले महिलाओं से जुडे मामले की अनुसंधान के बारे में चर्चा की. डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) सचिव अनुज कुमार ने बताया कि किस तरह से पीड़िता को मुआवजा प्रदान किया जा सकता है. इसके अलावा पीड़िता को न्याय दिलाने संबंधी मामलों पर भी चर्चा की. चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने जांच की बारीकियों से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया. मौके पर सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर प्रभात कुमार, इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद थे. चास जेल में महिला व पुरुष कैदियों की स्वास्थ्य जांच : चास जेल में डालसा की ओर से महिला व पुरुष कैदियों के स्वास्थ्य की जांच करायी गयी. महिला कैदियों की जांच डॉ रश्मि मेधा व पुरुष कैदियों की जांच डॉ रवि शेखर के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र चास की स्वास्थ्य टीम ने की. जरूरत के अनुसार कैदियों को स्वास्थ्य सलाह व दवा भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है