धनबाद.
रविवार को श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा मटकुरिया में बच्चों के बीच गीत व कविता मुकाबले कराये गये. गुरुद्वारा के हॉल में आयोजित मुकाबले में 60 बच्चों ने भाग लिया. उन्हें तीन ग्रुप में बाटा गया. पहला ग्रुप आठ से 11 साल का था, इसमें तेजवीर सिंह पिता जगजीत सिंह प्रथम, प्रभलीन कौर पिता मनिंदर सिंह द्वितीय एवं तवलीन कौर पिता हरदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहे. 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के दूसरे ग्रुप में गुनशिरत कौर पिता भुपिंद्र सिंह पहले, हरसीन कौर पिता चरनप्रित सिंह दूसरे और जसलीन कौर पिता तजिंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे. वहीं 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग के तीसरे ग्रुप में तरनदीप सिंह पिता गुरमीत सिंह पहले, हरगुन कौर पिता मनिंदर सिंह दूसरे और इशदीप कौर पिता इंद्रजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे. विजयी प्रतिभागियों को 22 दिसंबर को मुख्य दीवान भवानकारा गौशाला में पुरस्कृत किया जायेगा. मंच संचालन गुरजीत सिंह ने किया. जजमेंट सतपाल सिंह, दविनद्र सिंह, अमरिक सिंह, मनजीत सिंह, इंद्रदीप सिंह, जगजीत सिंह ने दिया. गुरुद्वारा के प्रधान रजिंद्र सिंह, सचिव जसविंदर सिंह, मनमीत सिंह, चरणप्रीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर वितरण हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है