Bokaro News : झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव देवघर से रांची वापस लौटने के क्रम में रविवार के अपराह्न करीब एक बजे पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में कुछ देर रुके. जहां पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो अनिल मिश्रा, लेबर कोर्ट के पीओ अनुज कुमार, प्रिंसिपल फैमिली जज अरविंद कुमार सहित न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, बेरमो के पुलिस उपाधीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह, अंचल अधिकारी अशोक राम, बीडीओ संतोष कुमार महतो, अंचल अधिकारी अशोक राम, चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज सहित बोकारो व बेरमो के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है