Dhanbad News:राजगंज में सिक्स लेन रविवार की शाम साढ़े छह बजे सड़क दुर्घटना में राजगंज के बरवाडीह निवासी जगरनाथ महतो (47) की मौत हो गयी. घटना कोहरा व धुंध के कारण हुई. बताया जाता है कि शाम में जगरनाथ महतो चालीबंगला की ओर से सिक्स लेन पार कर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में कोलकाता-दिल्ली लेन पर एक हाइस्पीड वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे उठाकर धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन से धक्का लगने के बाद वह कई मीटर दूर तक सड़क पर घसीटता चला गया. घटना के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया. जगरनाथ की मौत की सूचना मिलने से परिवार व गांव में मातम है. उसकी पत्नी राधिका देवी, विवाहित पुत्री पायल, अविवाहित पुत्री गुड्डी व नाबालिग पुत्र मनु का रो-रो कर बुरा हाल है.
पिकअप वैन ने टोटो को मारी टक्कर, महिला समेत दो घायल
बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा सायरटोला के पास डुमरा-गोमो रोड पर सब्जी लदा पिकअप वैन (बीआर 01जीजे 4904) ने टोटो (जेएच10सीआर 3967) को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में टोटो चालक खरखरी निवासी अफजल खान तथा उसमें सवार हरिणा निवासी शिक्षक उमेश कुमार की पत्नी नेहा देवी घायल हो गयी. दोनों का इलाज डुमरा रीजनल अस्पताल में चल रहा है. घटना में टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि महिला अपने मायके चास जोधाडीह मोड़ से टोटो रिजर्व कर हरिणा अपने ससुराल आ रही थी. इसी दौरान डुमरा के पास पिकअप वैन ने टोटो को टक्कर मार दी. वैन बलरामपुर से सब्जी लेकर बिहार जा रहा था. सूचना पाकर बाघमारा पुलिस पहुंची और घायल चालक व महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वैन चालक जुबैर अंसारी दिव्यांग है. उसने पुलिस को बताया कि वैन का ब्रेक फेल होने से घटना हुई. पुलिस ने वैन व टोटो को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है