19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu News: मेडिकल कॉलेज की कॉपी जांच करने में 6 दिन गायब रही कॉपी, छात्रों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Palamu News: पलामू के नीलांबर पीतांबर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि उनकी परीक्षा कॉपी के साथ छेड़छाड़ की गई है.

Palamu News( शिवेंद्र कुमार) : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज की कॉपी रिम्स द्वारा जांच के बाद संबंधित पदाधिकारी को सौंप दिया गया था, लेकिन छह के दिनों बाद विश्वविद्यालय में जमा किया. इस मामले में जांच के बाद कई खुलासा होने की आंशका है.

कॉपी चेक करने के लिए भेजा गया था रिम्स

जानकारी के अनुसार मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज पलामू के सत्र 2021-25 के सेकंड इयर की परीक्षा जुलाई में हुई थी. कॉपी जांच के लिए रिम्स रांची भेजा गया था. कॉपी जांच होने के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा 26 नवंबर को 98 छात्रों की कॉपी रिम्स से प्राप्त किया गया था. लेकिन कॉपी प्राप्त करने के छह दिन बाद विश्वविद्यालय में जमा किया गया है. सूत्रों के अनुसार रिम्स द्वारा 26 नवंबर को मेडिकल कॉलेज की काॅपी जांच कर दो दिसंबर को शाम चार बजे विश्वविद्यालय के पदाधिकारी डॉ एमके दीपक के द्वारा प्राप्त किया गया था.

6 दिन के बाद आखिर कहां रही कॉपी

डॉ दीपक ने छह दिन बाद उजले रंग की नेक्सोन कार संख्या जेएच 01 डीएच 8743 से उतार कर विश्वविद्यालय में जमा किया है. आखिर सवाल उठता है कि छह दिन तक कॉपी कहा रखा गया था. इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्र भी काफी परेशान हैं. छात्रों को आशंका है कि कॉपी में गड़बड़ी की गयी है. छात्रों को आशंका है कि कॉपी लाने के बाद जिन बच्चों को कम नंबर था. उनसे संपर्क कर कॉपी में छेड़छाड़ की गयी है.

कॉपी के साथ की गयी है छेड़छाड़ः अमरनाथ

एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है की पूर्व परीक्षा नियंत्रक के द्वारा कॉपी रिसीव करने के छह दिन के बाद विश्वविद्यालय को जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही कॉपी के साथ छेड़छाड़ की गयी है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिये.

पूर्व परीक्षा नियंत्रक द्वारा कॉपी किया गया था रिसीव

मेडिकल कॉलेज के सत्र 21-25 के द्वितीय वर्ष की जांच की हुई कॉपी पूर्व परीक्षा नियंत्रक डा एमके दीपक के द्वारा 26 नवंबर को रिम्स के कोऑर्डिनेटर डा भुपेंद्र कुमार सिंह से रिसीव की गयी थी, लेकिन रिसीव करने के छह दिन के बाद विश्वविद्यालय में जमा की गयी है. इस संबंध में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ एमके दीपक ने फोन पर बताया कि 26 नवंबर को कॉपी मिली थी. लेकिन मेरे द्वारा कॉपी समय पर विश्वविद्यालय में जमा कर दिया गया है.

26 नवंबर को जांच कर रिसीव करायी गयी है काॅपीः कोऑर्डिनेटर

रांची रिम्स के कोऑर्डिनेटर डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को सत्र 21-25 सेकंड ईयर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के 98 छात्रों की कॉपी डॉ एमके दीपक को दी गयी है. डा एमके दिपक को पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी व फार्माकोलॉजी की कांपी जांच कर दी गयी है.

दो दिसंबर को मिली है कॉपी : परीक्षा नियंत्रक

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा रविशंकर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस के सत्र 21-25 के सेकंड इयर की कॉपी पिछले सप्ताह दो दिसंबर को मिली है.

Also Read: Jharkhand Weather: तापमान में होगी बढ़ोतरी लेकिन ठंड से राहत नहीं, जानें आज के मौसम का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें