19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ड्रेस में वीडियो कॉल किया और ढाई घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, बिहार के कारोबारी से 52 लाख की ठगी

Cyber Crime: बिहार में डिजिटल अरेस्ट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरभंगा में साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग कारोबारी से 51.85 लाख रुपये की ठगी की है. साइबर अपराधियों ने मुंबई पुलिस बनकर कारोबारी को कॉल किया था.

Cyber Crime: बिहार में डिजिटल अरेस्ट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरभंगा में साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग कारोबारी से 51.85 लाख रुपये की ठगी की है. साइबर अपराधियों ने मुंबई पुलिस बनकर कारोबारी को फोन किया और कहा कि आपके आधार कार्ड से फ्रॉड किया गया है. इसके बाद पुलिस ड्रेस में वीडियो कॉल किया और घर में ढाई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इस दौरान कॉल पर ही निर्देश देकर 51.85 लाख रुपए अलग-अलग राज्यों के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर करा लिए.

पीड़ित राकेश रौशन दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रूहेलगंज के रहने वाले हैं. उन्होंने रविवार यानी 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय थाने में FIR दर्ज कराई है. इस मामले में पीड़ित से बात करने की कोशिश की गई तो वो बात करने के लिए भी तैयार नहीं हुए.

अपराधियों ने 19 दिसंबर को किए थे डिजिटल अरेस्ट

जानकारी के अनुसार, राकेश रौशन ने 19 दिसंबर को डिजिटल अरेस्ट के दौरान 51.85 लाख रुपए अलग-अलग खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद अपराधियों द्वारा फोन कर और रुपयों की मांग की जा रही थी. फिर राकेश को शक हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार तो नहीं हो चुके हैं. उन्होंने साइबर हेल्प लाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और 27 लाख रुपए होल्ड कर दिए गए.

खुद को बताया था मुंबई का पुलिस अधिकारी

ठगी के शिकार हुए राकेश ने पुलिस को बताया कि एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के चेंबूर थाने का पुलिस अधिकारी बताया था. उसने बताया कि आपके आधार कार्ड से फ्रॉड किया गया है. ठगों ने कहा था कि मेरे मुंबई के केनरा बैंक वाले खाते से नरेश गोयल नामक किसी व्यक्ति ने निकासी कर ली है. यह सब कहकर मुझे खूब डराया और धमकाया. उनकी बातें सुन मैं उनके झांसे में आ गया और पैसे ट्रांसफर कर दिए.

Also Read: भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार विजय खरे का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पुलिस ने क्या कहा?

साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि ‘मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 लाख रुपए होल्ड कर दिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस बाकी पैसे रिकवर करने की कोशिश में लगी है. इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें