11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलाक लेकर साइबर सरगना बनी सानिया बिहार से गिरफ्तार, हथकड़ी सरका कर ट्रेन से कूदकर हुई थी फरार

महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार से एक महिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है जो हथकड़ी सरका कर ट्रेन से कूदकर फरार हो गयी थी. पुणे में चार करोड़ की ठगी का उसपर आरोप है.

बिहार के गोपालगंज में एक महिला साइबर ठग की गिरफ्तारी हुई है जो पुणे में चार करोड़ रुपये की साइबर ठगी की आरोपित है. साइबर फ्रॉड महिला सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्दीकी को महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया. इस महिला ठग के अपराध की दुनिया में एंट्री की कहानी भी उतनी ही हैरान करने वाली है. यह महिला इतनी शातिर है कि पुलिस कस्टडी से यह ट्रेन से भाग गयी थी. हथकड़ी सरका कर यह पिछली बार ट्रेन से फरार हुई थी तो आधा दर्जन पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए थे.

पिछली बार पुलिस कस्टडी में ट्रेन से कूदकर हुई थी फरार

महाराष्ट्र पुलिस ने गोपालगंज के थावे थाने की पुलिस के सहयोग से लोहरपट्टी गांव से महिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सोफिया उर्फ सानिया को पुलिस ने पिछली बार फरवरी 2024 में हरियाणा के फरीदाबाद से उसके घर से ही गिरफ्तार किया था लेकिन पुणे जाने के दौरान सानिया दुरंतो एक्सप्रेस से पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गयी थी. इस घटना में महिला सिपाही समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए थे.

ALSO READ: Bihar Weather: जमुई में 4.3 तो भागलपुर में 6 डिग्री वाली ठंड, अब करवट लेगा सीमांचल का भी मौसम

तलाक लेकर साइबर ठगी की दुनिया में उतरी थी सानिया

पुलिस के अनुसार, साइबर ठग सानिया की शादी सिवान के नुरुहाता में हुई थी लेकिन पति से तलाक लेकर वह साइबर ठगी के धंधे में लग गयी. वह कभी हरियाणा तो कभी गोपालगंज के लोहरपट्टी में आकर शरण लेती थी. पुलिस अब सानिया के गिरोह में शामिल अन्य साइबर ठगों की तलाश कर रही है. बता दें कि पुणे में इस महिला के खिलाफ 4 करोड़ की साइबर ठगी का मामला दर्ज है. एक कंपनी के बैंक अकाउंट से 4 करोड़ रुपए फ्रॉड करके यह फरार हो गयी थी.

साइबर ठगी का गिरोह चलाती है सानिया

पुणे के साइबर थाने में उक्त कंपनी के जीएम ने केस दर्ज कराया था. जिसके बाद महाराष्ट्र की पुलिस इस महिला ठग की खोज में लग गयी. इसे फरवरी महीने में ही हरियाणा से गिरफ्तार किया था लेकिन यह इतनी शातिर निकली की आधा दर्जन पुलिसकर्मी को भी चकमा देकर यह फरार हो गयी थी. महिला ठग को पकड़ने के बाद अब पुलिस इसके पूरे गिरोह को दबोचने के लिए छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें