Baby John: वरुण धवन अपनी आगामी एक्शन फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसपर दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया. वरुण की फिल्म में कई सारे कैमियो होंगे और इसमें एक नाम सलमान खान का भी है. फैंस उत्साहित है ये जानने के लिए कि सलमान इसमें किस लुक में दिखेंगे. एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वरुण ने भाईजान के कैमियो को लेकर अपडेट दिया है.
बेबी जॉन में कैसा होगा सलमान खान का कैमियो
एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के सिलसिले में नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे. इस दौरान एक्टर ने सलमान खान के कैमियो को लेकर कहा, मैं जितना भी बोलूं कम होगा उनके बारे में, मुझे लगता है सारे दर्शक, पूरा भारत उमसे बहुत प्यार करता है और बहुत वक्त बाद हमें उन्हें देखने का मौका मिलेगा, और वह 5-6 मिनट का सीन है. बहुत बड़ा सीन है, उसमें एक्शन है, ड्रामा है, कॉमेडी है और मुझे लगता है इसका जो इसर रहेगा वह काफी दिनों तक रहेगा.
जानें कब रिलीज होगी बेबी जॉन
सलमान खान और वरुण धवन एक अच्छआ बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. सलमान के कैमियो से फिल्म में अतिरिक्त रोमांच आने की उम्मीद है. बेबी जॉन एटली की 2016 की तमिल फिल्म थेरी से प्रेरित है. मूवी में वरुण के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगे. बेबी जॉन से कीर्ति बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. इसमें जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, वामिका गब्बी भी है. जैकी इसमें विलेन के रोल में दिखेंगे. इसमें सलमान के अलावा सान्या मल्होत्रा और दिलजीत दोसांझ भी कैमियो रोल निभाते दिखेंगे. फिल्म 25 दिसंबर 2024 यानी क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Also Read- Sikandar: ‘सिकंदर’ को लेकर रश्मिका मंदाना ने दिया अपडेट, कहा- सलमान खान जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं…