Stock Market Open: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से कारोबारी सप्ताह के पहले ही सोमवार 16 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 132.81 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 82,000.31 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 14.90 अंक या 0.06% फिसलकर 24,753.40 अंक पर पहुंच गया.
बीएसई में 23 शेयर गिर
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 2. शेयर धराशायी हो गए. इसमें जेएसडब्ल्यू स्टील को सबसे अधिक 1.00% का नुकसान हुआ. इसके अलावा, घाटे में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेशनल थर्मल पावर, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा और अदाणी पोर्ट्स प्रमुख हैं. हालांकि, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड ट्रुबो, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट्स के शेयर मजबूती के साथ खुले.
एनएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर सबसे अधिक मजबूत
एनएसई के 2427 शेयरों में से 1612 लाल निशान और 736 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 79 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. एनएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील को सबसे अधिक 1.51% का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, गिरावट के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, भारती एयरटेल, टाइटन और टीसीएस शामिल हैं. इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस आदि मुनाफे के साथ कारोबार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा
एशिया के दूसरे बाजारों में भी गिरावट
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में तेज गिरावट बना हुआ है. चीन के शंघाई कंपोजिट मजबूती का रुख बना हुआ है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड शुक्रवार को 0.31% उछलकर 74.26 डॉलर प्रति बैरल कमजोर होकर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: सोने की कीमतों ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 29% बढ़ा दाम, 2025 में और होगा महंगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.