Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक के पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं. जिले के खबड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने एक बदमाश को पिस्टल, गोली और खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
डायल 112 को मिली थी गुप्त सूचना
मामले को लेकर सदर थाना दरोगा ने बताया कि डायल 112 टीम को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग हथियार और गोली लेकर किसी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में हैं. जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो दो लोग भागने का प्रयास करने लगे, जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान खबड़ा के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने रंजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है.
रात के पारे में हो सकती है बढ़ोत्तरी
रविवार को सुबह और रात में शीतलहर जैसी बनी रही. सुबह की शुरुआत हाड़ कंपाने वाली ठंड से हुई. वहीं दिन चढ़ते ही धूप देखने को मिली. धूप खिलने से लोगों को राहत महसूस हुई. हालांकि, दिन में भी ठंडी हवा चल रही थी. दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वही रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. आज यानी सोमवार को लेकर विभाग ने बताया कि आज से रात के पारे में थोड़ी बढ़त दर्ज की जाएगी. दिन में पछुआ हवा बहने की संभावना है. आज दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसे ही सर्द बना रहने वाला है. हालांकि, दिन में आसमान साफ रहेगा. थोड़ी बहुत धूप भी देखने को मिलेगी.