Jharkhand Weather : झारखंड में शीतलहर का कहर जारी है. सुबह धूप निकलने के बाद ही लोग बाहर निकलते हैं और शाम में सूरज ढल जाने के बाद घरों में कैद हो जाने को मजबूर हो जाते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को भी शीतलहर चलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़क जाएगा. पश्चिमी सिंहभूम के जग्ननाथपुर और लोहरदगा में आज न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज भी सबसे अधिक ठंडी लोहरदगा में पड़ेगी.
पिछले 24 घंटे में गढ़वा में रहा सबसे न्यूनतम तापमान
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो गढ़वा जिले में सबसे न्यूनतम तापमान रहा. यहां 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं 26.2 डिग्री के साथ चाईबासा में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो 17 दिसंबर के बाद तापमान में बदलाव हो सकता है तो वहीं 21 और 22 दिसंबर को बारिश हो सकती है.
आज लोहरदगा में पड़ेगी सबसे अधिक ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को लोहरदगा में सबसे अधिक ठंड पड़ेगी. लोहरदगा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक लुढ़क जाएगा. वहीं सबसे अधिक तापमान गोड्डा, पाकुड़ और पश्चिमी सिंहभूम का रहेगा. यहां तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
Also Read: JSSC CGL Protest: आर-पार के मूड में छात्र, सीएम हाउस और राजभवन की सुरक्षा टाइट