BAN vs WI T20I: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत लिया है. यह बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत है. उसने पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी टी20 मुकाबले में जीत हासिल की है. तीन वनडे मैचों की सीरीज में हार के बाद बांग्लादेश ने इस मैच में जीत के बाद बांग्लादेश ने शानदार आगाज किया है.
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला काफी लो स्कोरिंग रहा. आज 16 दिसंबर को किंग्सटाउन के आर्नोस वेल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज 1 गेंद शेष रहते 140 रन पर ही ऑल आउट हो गई. कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा.
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पलट दी बाजी
बांग्लादेश की जीत में गेंदबाज मेहंदी हसन ने 4 विकेट लेकर अहम योगदान दिया. 17 ओवर तक मैच वेस्ट इंडीज के हाथों में था. उसे अंतिम के तीन ओवर में जीत के लिए के लिए केवल 20 रनों की जरूरत थी और उसके हाथ में 3 विकेट शेष थे. लेकिन 18वें ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज तस्कीन अहमद ने केवल दो रन देकर एक विकेट भी झटक दिया. आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. तंजीम हसन साकिब के 19वें ओवर में भी वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज केवल 8 रन बना पाए. अब अंतिम ओवर में उसे जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान रोवमैन पॉवेल और फिर पांचवी गेंद पर अल्जारी जोसफ का विकेट लेकर हसन महमूद ने बांग्लादेश को जीत दिला दी.
दोनों के बीच अब तक 16 मुकाबले हुए थे, जिनमें से 14 मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते थे, जबकि दो मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला था. इस जीत के साथ बांग्लादेश का वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 मुकाबलों में भी जीत का खाता खुला है.
‘केन द हरिकेन’, विलियम्सन ने छक्का मारकर जड़ी ऐतिहासिक सेंचुरी, तोड़ डाले कई दिग्गजों के रिकॉर्ड
ओह Virat! फिर वही गलती, ललचाई गेंद पर विकेट फेंक हुए आउट, देखें Video