13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: पुलिस की छात्रों को चेतावनी, सरकारी नौकरी चाहिए तो न करें आंदोलन

JSSC CGL Protest: पुलिस ने झारखंड सीजीएल परीक्षा में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने से छात्रों को मना किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसी किसी भी उग्र प्रदर्शन में भाग ना लें वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य में छात्रों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

JSSC CGL Student Protest : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है. लेकिन सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर आज हजारों की संख्या में छात्र जेएसएससी कार्यालय घेराव के लिए जुटने का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने छात्रों को चेतावनी दे दी है कि सरकारी नौकरी चाहिए तो इस तरह के आंदोलन से दूर रहें. जेएसएससी कार्यालय के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. रांची प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि ऐसे किसी भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा न लें. बता दें, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 21 और 22 सितंबर को लिया गया था. लेकिन परीक्षा होने के बाद छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. लेकिन जेएसएससी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी और उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया.

Also Read: JSSC CGL Protest: भारी सुरक्षा के बीच चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी, नदारद हैं प्रदर्शनकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें