Bihar News: बेगूसराय में रविवार शाम प्रेमी से परेशान होकर 17 वर्षीय एक नाबालिग प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो 10वीं क्लास में पढ़ाई करती थी. उसका 20 वर्षीय प्रेमी अवधेश पर आरोप है कि वह नाबालिग पर शादी करने का दबाव बना रहा था. लड़की ने जब शादी से इनकार किया तो आरोपी उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की रिश्ते में आरोपी की मौसी लगती थी. इसी वजह से वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी. शादी से इनकार करने पर अवधेश(प्रेमी) ने छात्रा के घर आकर उसके साथ गाली-गलौज भी की थी. जिससे परेशान होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. यह घटना बेगूसराय के बछवाड़ा थाना की बताई जा रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.
मौसेरी बहन के घर रहकर करती थी पढ़ाई
बता दें कि लड़की का पैतृक घर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में है. वह बीते चार साल से अपनी मौसेरी बहन के घर बेगूसराय में रह रही थी. वह वहां रहकर मैट्रिक की तैयारी कर रही थी. मौसेरी बहन के पति सऊदी अरब में रहते हैं. घर पर बहन अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती है.
डेढ़ साल से चल रहा था अफेयर
लड़की के जीजा ने बताया कि करीब डेढ़ साल से पड़ोस में रहने वाले अवधेश से उसका अफेयर था. काफी दिनों से उससे बातचीत चल रही थी. लड़के ने कई बार नाबालिग का गलत वीडियो भी बनाया था. जिसे लेकर वह लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था. जीजा ने बताया कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाता था. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
Also Read: पुलिस ड्रेस में वीडियो कॉल किया और ढाई घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, बिहार के कारोबारी से 52 लाख की ठगी
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी ने बताया, ‘लड़की के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना परिजनों की ओर से दी गई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में आरोपी की तलाश की जा रही है. फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है.