Bihar News: बिहार के नालंदा जिला के गोविंदपुर गांव में सोमवार की सुबह पईन में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई है. मृतका की पहचान गोविंदपुर गांव निवासी नरेश चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
सुबह से थी लापता पईन में मिला शव
परिजनों ने बताया कि काजल सुबह उठकर घर से बाहर निकली थी. जिसके बाद वह अचानक लापता हो गई. करीब आधे घंटे बाद जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. तभी घर से थोड़ी दूरी पर उसका एक चप्पल दिखाई दिया. पास जाकर देखने पर पईन में फिसलने का निशान दिखाई दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से पानी भरे पईन में उतरकर खोजबीन की गई तो पानी के अंदर से काजल का शव निकाला गया.
Also Read: पुलिस ड्रेस में वीडियो कॉल किया और ढाई घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, बिहार के कारोबारी से 52 लाख की ठगी
पुलिस ने क्या कहा?
परिजनों की आशंका है कि पैर फिसलने से किशोरी गहरे पानी में चली गई. जिससे उसकी मौत हो गई. नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.