Patna Metro Update: पटना में बन रहे मेट्रो का काम तेजी से जारी है. सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया था कि अगले वर्ष 15 अगस्त से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. यह राज्य की पहली मेट्रो परियोजना है. फर्स्ट फेज में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक पांच स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी.
मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड बस 15 मिनट में
पटना में मेट्रो बन जाने से यहां के लोगों को यात्रा का शानदार अनुभव मिलेगा. पटना मेट्रो के 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनी चक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन शामिल है. मेट्रो चालू होने के बाद यात्री महज 15 मिनट में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड पहुंच जाएंगे.
ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी
पटना में रहने वाले लोगों से जब आप पूछेंगे कि यहां की सबसे बड़ी समस्या क्या है तो अधिकांश लोगों का एक ही जवाब होगा- सड़क जाम. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू होने से बाद ट्रैफिक जाम कम होगा और यात्रियों को राहत मिलेगी. इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क पूरा हो चुका है. बहुत जल्द ट्रैक बिछाने और ट्रेन सेट की खरीद का काम शुरू होगा. साथ ही इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम सिग्नलिंग का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.
डीएमआरसी की देखरेख में निर्माण जारी
पटना मेट्रो परियोजना का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की देखरेख में हो रही है. बता दें कि पटना मेट्रो में दो मुख्य गलियारे बनाये जाएंगे: पूर्व-पश्चिम गलियारा और उत्तर-दक्षिण गलियारा. इसकी लंबाई लगभग 31 किलोमीटर है और इसमें कुल 24 स्टेशन बनाये जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar में बनने जा रहा है तीन नया एक्सप्रेस-वे, कई जिलों में जाना हो जाएगा बेहद आसान, जानें रूट