Bihar News: बगहा में छात्र आदित्य कुमार सोनी की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए खुलासा कर लिया है. साथ ही हत्या मामले के दो नाबालिग हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह बेतिया भेज दिया है. उक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश के कारण आदित्य के दोस्तों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया था.
साजिश के तहत घर बुलाकर चाकू से गोदकर कर दी हत्या
एसपी ने बताया कि आदित्य कुमार सोनी की हत्या प्रेम प्रसंग व पुरानी रंजिश के कारण हुई है. जिसमें आदित्य के दोस्तों ने पुरानी रंजिश को लेकर साजिश के तहत आदित्य को घर से बुलाकर बगहा शहर के कैलाश नगर नारायणापुर में चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और सबूत छिपाने की नियत से नारायणापुर घाट पर बालू के ढेर में उसके शव को छिपा दिया था.
ALSO READ: मधुबनी के सड़क हादसे में मोतिहारी के दो लोगों की मौत, बेटे का शव पहुंचते ही पिता ने भी तोड़ दिया दम
खून से लथपथ कपड़ा, चाकू व मोबाइल हुआ बरामद
एसपी ने बताया कि हत्यारोपियों ने अपना अपराध कबूल लिया है. इस दौरान एसआईटी व एफएसएल टीम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल और खून से लथपथ कपड़े को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आदित्य हत्या मामले को लेकर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी व एफएसएल टीम का गठन किया गया था.
हत्या करके बालू के ढेर में छिपाया गया था शव
गौरतलब हो कि आदित्य कुमार सोनी को उसके दोस्तों ने 8 दिसंबर को घर से बुलाकर सुनियोजित ढंग से आदित्य की हत्या का अंजाम दिया था और शव को नारायणापुर घाट के समीप बालू के ढेर में छिपा दिया था. ताकि घटना का खुलासा नहीं हो सके. इसी ख्याल से हत्यारों ने बालू के ढेर में शव को दफना दिया था. लेकिन वही सोमवार यानी 9 दिसंबर को पटखौली पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया था.
अखबार और सोशल मीडिया की खबरों से परिजनों ने शव को पहचाना था
बता दें कि घटना के तीसरे दिन अखबार व सोशल मीडिया में छपी खबरों से परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली थी. जिस मामले में मृतक के पिता सुनील सोनी के लिखित आवेदन पर पटखौली थाना में पुलिस ने केस दर्ज किया था. आदित्य हत्याकांड का उद्भेदन करने में पुलिस जुटी थी.