12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips: सर्दियों में इस तरह पहने सूट सलवार, नहीं लगेगी ठंड, दिखेंगी स्टाइलिश

Fashion Tips: इन बेहतरीन टिप्स को फॉलो कर के ठंड के दिनों भी सूट सलवार पहन सकते हैं. यह ठंड से बचाने के साथ आपको स्टाइलिश भी बनाएगा.

Fashion Tips: सर्दियों के दिनों में लड़कियों को सूट सलवार पहनना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है. जिससे तबियत खराब होने की समस्या रहती है. लेकिन सही कपड़े के साथ कुछ एक्सेसरीज का ख्याल रखकर सूट सलवार पहना जा सकता है. यह ठंड से बचाने के साथ आपको स्टाइलिश भी बनाएगा. ऐसे में आप इन बेहतरीन टिप्स को फॉलो कर के ठंड के दिनों भी सूट सलवार पहन सकते हैं.

Also Read: Nail Art Designs: क्रिसमस पार्टी पर ट्राई करें ये नेल आर्ट डिजाइन, लुक को बनाएगा अट्रैक्टिव

Also Read: Fashion Tips: खुद को और स्टाइलिश दिखाने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स, किसी फैशन ब्लॉगर से कम नहीं लगेंगे

कपड़े का सही चुनाव

ठंड में सूट सलवार पहने के लिए कपड़े का सही चुनाव किया जाना महत्वपूर्ण होता है. इन दिनों हल्के कपड़े की बजाय गर्म कपड़ों को प्रायोरिटी देनी चाहिए. इसके लिए आप ऊनी, पश्मीना, वेलवेट, फ्लेनल, सिल्क और खादी के कपड़े ट्राई कर सकते हैं.

सलवार का सही चुनाव

सर्दियों में सलवार के लिए आप प्लाजो या वूलन सलवार का चुनाव करना चाहिए. यह आपको गर्म रखने के साथ लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा. क्लासी लुक के लिए चूड़ीदार सलवार ट्राई कर सकती हैं. अगर मॉडर्न दिखना है तो पैंट स्टाइल का सलवार पहनें.

वूलन स्टॉल कैरी करें

सर्दियों के दिनों में आप सूट सलवार के साथ ऊनी स्टोल कैरी कर सकती हैं. यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा. इसके अलावा हैवी दुपट्टा जैसे पश्मीना या कश्मीरी पैटर्न के ट्राई कर सकती हैं. इसे आप कैप की तरह ओढ़ सकती हैं.

ये एक्सेसरीज कैरी करें

सूट सलवार के साथ अगर आप स्कार्फ, वूलन दस्ताने पहनती हैं तो आपको ठंड से राहत मिलेगी. यह आपके लुक को भी निखारने में मदद करेगा. इसके अलावा फुटवियर भी गर्म ही चुनें. इसके लिए आप ऊनी मोजड़ी या स्टाइलिश स्नीकर्स कैरी कर सकती हैं.

ओवरकोट कैरी करें

ठंड में सूट सलवार के साथ लॉन्ग ओवरकोट कैरी कर सकती हैं. इसके लिए आप ब्राउन, ब्लैक वूलन कोट चुन सकती हैं. इसके अलावा वेलवेट या ऊनी ब्लेजर भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा.

Also Read: Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर की टिश्यू साड़ी से लें इंस्पिरेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें