संवाददाता, पाकुड़ डीपीएस स्कूल में सोमवार को एक सप्ताह चलने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्टसोविटा-24 का शुभारंभ हुआ. खेल समारोह का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक एवं मुख्य अतिथि अरुणेंद्र कुमार द्वारा प्रज्वलित क्रीड़ा मशाल को क्लस्टर-3, 2024 बैडमिंटन जूनियर वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता परिधि कुमारी, समृद्धि कुमारी और खेल कप्तान कामरान अकमल को सौंपकर किया गया. इसके बाद निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य जेके शर्मा और कोर मेंबर नेहा चक्रवर्ती ने सामूहिक रूप से शुभारंभ किया. एनसीसी कैडेट्स की अगुवाई में चारों सदनों द्वारा प्रस्तुत कदमताल ने अद्भुत समा बांध दिया. स्पोर्टसोविटा-24 खेल समारोह की शुरुआत क्रॉस कंट्री रेस से हुई. इस अवसर पर कक्षा प्रथम, द्वितीय और तृतीय के विद्यार्थियों द्वारा पोम-पोम और डंबल के साथ किए गए मनमोहक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को जीत-हार की भावना से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं. प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि डीपीएस पाकुड़ के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में पदक जीतकर कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को खेलकूद में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया. स्पोर्टसोविटा-24 कार्यक्रम के पहले दिन कक्षा नर्सरी से पंचम तक के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे म्यूजिकल चेयर, बैलून फोड़ना, बैलेंस द बुक आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. —————————————— डीपीएस स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्सोविटा-24 सप्ताह का हुआ भव्य शुभारंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है