– मारवाड़ी महिला समिति के बैनर तले कार्यक्रम का किया गया आयोजन सुपौल मारवाड़ी महिला समिति के बैनर तले सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र स्थित खूंटी टोला, वीणा रोड में गरीब व जरूरतमंद 55 बच्चों के बीच स्वेटर, कोट, सहित अन्य ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया. स्वेटर, कोट व ऊनी कपड़ा लेकर बच्चें काफी खुश नजर आ रहे थे. अध्यक्ष राखी देवी ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति का काम ही गरीब व जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना है. कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों के बीच गर्म कपड़े वितरित कर एक परिवार की तरह अनुभूति हुई. इस मौके पर सचिव विद्या मोहनका, सुनीता अग्रवाल, शोभा मोहनका, निशा देवी, संगीता जैन, सुमन देवी, रीना जैन, दीपिका आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है