धमदाहा. प्रखंड के चम्पावती में लगातार चोरी के वारदात से लोग परेशान हैं. बीती रात्रि चोरों ने चम्पावती पंचायत के वार्ड संख्या 10 में धान व्यापारी चंदन केशरी की लगभग 50 बोरी धान चोरी कर ली. जब सुबह पीड़ित व्यापारी चंदन केशरी अपने दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि धान की बोरियां गायब है. जब सीसीटीवी फुटेज में देखा तो उसमें छह चोर सीसीटीवी कैमरा में धान की बोरी चुराकर दो सीएनजी आटो पर लोड करते हुए नजर आये. पीड़ित व्यापारी ने सरसी थाना में आवेदन दिया है . वही दिए गए आवेदन के आलोक पर सरसी एसआई प्रदीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की. फोटो. 16 पूर्णिया 13- घटनास्थल पर जांच करते पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है