पाकुड़. गुरुद्वारा रोड स्थित स्थानीय लोगों ने नाली सफाई की मांग को लेकर नगर परिषद में आवेदन दिया है. आवेदन में गुरुद्वारा रोड में बने नाले की सफाई की मांग की गयी है. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुद्वारा रोड से गौशाला के समीप नाली की समस्या को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. सिटी मैनेजर को जांच की जिम्मेदारी सौंप गयी है. जल्दी साफ-सफाई का काम करवा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है