एजनीघाट पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव
बड़हिया. प्रखंड के एजनीघाट पंचायत की उप मुखिया पिंकी कुमारी के खिलाफ लाये गये अविश्वास को लेकर सोमवार को प्रखंड के एजनीघाट पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में बैठक मुखिया प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पांचायत के मुखिया समेत कुल 15 सदस्यों में 14 की उपस्थिति हुई. शुरू हुई बैठक में सर्वप्रथम उप मुखिया पर कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उपेक्षा, नियमानुकूल कार्य नहीं किये जाने, पंचायत के कार्यों में रूचि नहीं लेने सहित अन्य आरोपों पर चर्चा हुई. एक घंटे के बाद सभी सदस्यों को मतदान कराया गया. मतों के हुए गिनती में नियमानुकूल दो मत अमान्य पाये गये तथा कुल 12 मत पड़े. जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों को छह-छह मत प्राप्त हुए. जिसके बाद नियमानुकूल के तहत लाये गये अविश्वास को खारिज मानते हुए उप मुखिया पिंकी कुमारी को पद पर बने रहने की जिम्मेदारी दी गयी. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में आरओ जयकुमार, वीरूपुर थाना के पुलिस बल, मुखिया प्रतिमा देवी समेत पिंकी कुमारी, रानी देवी, मिंती देवी, सुनील साव, हरेंद्र महतो, सुशीला देवी, सुधीर महतो, कुंदन कुमार, विजय पासवान, धनिया देवी, रामलाल राम, पनमा देवी और रीता देवी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है