स्थानीय पुलिस ने समझा बुझाकर जाम कराया समाप्त महिषी. बीते शुक्रवार को जलई ओपी क्षेत्र के बघवा गावं में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल विलास यादव उर्फ राम विलास का पटना में इलाज के दौरान मौत होने से गांव में तनाव का माहौल बना है. पटना से राम विलास का शव पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हुए व गंडोल विरोल पथ को घंटों जाम कर आवागमन को बाधित रखा. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे व आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर डटे थे. स्थिति को अनियंत्रित देख व संभावित घटना को भांप जलई ओपी पुलिस की सूचना पर महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार व बनगांव थाना पुलिस के अधिकारी सदलबल जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. परिजनों का आरोप था कि घटना से पूर्व जलई ओपी परिसर में जनता दरबार में विवाद का निपटारा कर दिया गया था. लेकिन स्थानीय पुलिस की मिली भगत व अनदेखी के कारण प्रतिपक्षी जमीन पर अवैध कब्जा बनाने को लेकर मारपीट को अंजाम दिया. घटना में राम विलास की मौत हुई व उसका पुत्र भी जिंदगी व मौत से जूझ रहा. प्रभारी ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने लोगों को आश्वस्त करते कहा कि घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़ फरार हो गए हैं. पुलिस हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है व जल्द ही सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है