वीरपुर भीमनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शैलेशपुर सड़क पर संध्या गश्ती के क्रम में रविवार की देर शाम नेपाल से शराब पीकर आ रहे दो पियक्कड़ को नशे में पकड़ा. जिसे थाना लाया गया और शराब पीने की पुष्टि की गई. जानकारी देते हुए भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है और शराब को लेकर पुलिस काफी चौकस है. रविवार की शाम थाना के पदाधिकारी संध्या गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में वार्ड नंबर 12 स्थित भांटाबारी रोड में पुलिस की गाड़ी पहुंची, जहां शैलेशपुर बीओपी की ओर से दो लोग आ रहे थे. दोनों शराब के नशे में थे. गश्ती गाड़ी से उसे थाना लाया गया और शराब पीने की पुष्टि की गई. सोमवार को उक्त दोनों शराबियों के खिलाफ अप्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. पकड़े गए शराबियों की पहचान भीमनगर वार्ड नंबर 11 निवासी 25 वर्षीय विकास सहनी और 26 वर्षीय रुदल सहनी के रूप में की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है