14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Richest 2024: अंबानी और अदाणी को बड़ा झटका,100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर

World Richest 2024: भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के लिए साल 2024 आर्थिक चुनौतियों से भरा रहा. ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अरबपति अब 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए हैं

World Richest 2024: भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के लिए साल 2024 आर्थिक चुनौतियों से भरा रहा. ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अरबपति अब 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए हैं. उनके व्यापारिक साम्राज्य को झटके लगने के कारण उनकी संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट

जुलाई 2024 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 120.8 अरब डॉलर थी, जो दिसंबर 2024 तक घटकर 96.7 अरब डॉलर रह गई. यह गिरावट मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल और ऊर्जा क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन और बढ़ते कर्ज के कारण हुई. इसके अलावा, कंपनी के विस्तार और निवेश के निर्णयों को लेकर निवेशकों में चिंता बढ़ी है. अंबानी की संपत्ति में यह गिरावट उनके बेटे अनंत अंबानी की शादी के समय के मुकाबले लगभग 24 अरब डॉलर कम है.

गौतम अदाणी की गंभीर स्थिति

गौतम अदाणी की संपत्ति में गिरावट का बड़ा कारण हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) की जांच है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में धोखाधड़ी के आरोपों ने अदाणी समूह की साख को गहरा धक्का दिया. जून 2024 में उनकी कुल संपत्ति 122.3 अरब डॉलर थी, जो नवंबर 2024 तक घटकर 82.1 अरब डॉलर रह गई. इस गिरावट ने उन्हें ब्लूमबर्ग के “सेंटिबिलियनेयर क्लब” से बाहर कर दिया है.

Also Read: Bihar News: बिहार सरकार की “पहले आओ, पहले पाओ” योजना, आलान विधि से सब्जी उत्पादन प्रोत्साहन

भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री पर संकट के बादल

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारत के टेलीकॉम क्षेत्र को भी नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां और एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का भारत में प्रवेश टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ा सकता है.

दुनिया के सबसे अमीर परिवार

वॉलमार्ट के वाल्टन परिवार 432.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर परिवार बने हुए हैं. इस सूची में मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर हैं, जबकि गौतम अदाणी इस सूची से बाहर हो गए हैं.

Also Read: Preeti Lobana: गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत में कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें