डीसी को ज्ञापन सौंप सफाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की
Jamshedpur News :
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के दिशा-निर्देश पर सोमवार को मानगो के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानगो के कचड़ा निष्पादन के लिए एक ज्ञापन जिले के उपायुक्त को सौंपा. नितेश मित्तल ने बताया कि वर्तमान विधायक के एनजीटी में शिकायत करने से विगत 4 दिनों से मानगो में कचरा का उठाव बंद है. हर चौक-चौराहे पर गंदगी का अंबार है. वहां से आने-जाने वाले लोग परेशान हैं. कचड़ा सड़ने लगा है, इससे मानगो क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मानगो नगर निगम द्वारा महामारी को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग भी नहीं करवाया जा रहा है. पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता का सपना मानगो को साफ-सुंदर और रमणिक बनाने का था. लेकिन आज परिस्थिति ऐसी है कि मानगो कचरे से भरा हुआ है. इस समस्या को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया है, अगर 24 घंटे के अंदर मानगो के कचरा का निष्पादन एवं सुचारू रूप से कचड़ा का उठाव नहीं हुआ तो मानगो की जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी और मानगो नगर निगम के बाहर कचड़ा डालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया जायेगा.ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पप्पू सिंह उज्जैन, अजय मिश्रा, अखिलेश सिंह, नितेश मित्तल, संजय शर्मा, मोहम्मद अख्तर, राकेश दास, ताकू भाई, घनश्याम सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, ईश्वर, प्रभाकर, अश्विनी सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है