JSSC News: पुलिस की सुरक्षा के बीच सोमवार से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL)-2023 के शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच (डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन) शुरू हुई. पहले दिन प्रथम पाली में 220 व दूसरी पाली 220 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 440 में से 430 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
JSSC सचिव बोले- शांतिपूर्ण तरीके से हो रही सर्टिफिकेट की जांच
जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रमाण पत्रों की जांच शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. आयोग कार्यालय में शांति रही. प्रथम पाली में बुलाये गये अभ्यर्थियों की पूरी छानबीन के बाद उन्हें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) कार्यालय के अंदर जाने दिया गया. विभिन्न संगठनों के विरोध के आह्वान को देखते हुए कई अभ्यर्थी डरे-सहमे हुए पहुंच रहे थे. हालांकि सुरक्षा की सख्त व्यवस्था व पुलिस की तैनाती को देख कर अभ्यर्थी सुरक्षा को लेकर आश्वत हुए.
20 दिसंबर तक होगा प्रमाण पत्र का सत्यापन
अभ्यर्थी जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, उसकी एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा हाल में खींचे गए 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर पहुंचे थे. प्रथम पाली 10:30 बजे से तथा दूसरी पाली 1:30 बजे से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हुआ. दोनों पालियों के अभ्यर्थियों को जांच शुरू होने के एक घंटा पहले जांच स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने को कहा गया था. प्रमाण पत्र सत्यापन का यह कार्य 20 दिसंबर तक चलेगा.
21 और 22 सितंबर को हुई थी JSSC CGL 2023 की परीक्षा
सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को ली गयी थी. उक्त परीक्षा में कुल 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. विभिन्न विभागों में 2,025 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 335, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के 5, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252, अंचल निरीक्षक के 185 तथा कनीय सचिवालय सहायक के 8 बैकलॉग पद शामिल हैं.
अनुपस्थित अभ्यर्थियों की जांच 26-27 दिसंबर को होगी
इस दौरान जो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहेंगे, वे 26 व 27 दिसंबर को अनुपस्थिति के कारणों का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकेंगे. इसके बाद वैसे अभ्यर्थियों को कोई अवसर नहीं दिया जायेगा.
सीजीएल परीक्षा की सीबीआइ जांच हाइकोर्ट में सुनवाई आज
सीजीएल परीक्षा-2023 को रद्द करने तथा गड़बड़ी की सीबीआइ जांच को लेकर प्रकाश कुमार व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. यह मामला चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.
Also Read
JSSC ऑफिस घेरने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज को बाबूलाल मरांडी ने बताया अमानवीय, निंदनीय
रोबोटिक्स, एआई और डेटा साइंस बढ़ा सकते हैं आर्थिक अवसर, धनबाद में बोले डॉ वीके सारस्वत