12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं की सामान्य बोर्ड की बैठक में बंद सोलर लाइट चालू कराने की मांग

नपं की सामान्य बोर्ड की बैठक में बंद सोलर लाइट चालू कराने की मांग

अमरपुर. नगर पंचायत सभागार में सोमवार को नपं की सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद रीता साह की अध्यक्षता में हुई. पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव की समपुष्टि की गयी. वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार ने वार्ड 10 व 6 में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने को डीएम मिलकर समस्या के समाधान की बात कही. नगर पंचायत में बढ रही चोरी की घटना को देखते हुए बंद सोलर लाइट चालू कराने का प्रस्ताव दिया. सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने से मुख्य पार्षद ने गहरी नाराजगी जताकर स्पष्टीकरण पूछा. पार्षद अशोक साह ने 2023 व 24 में छठ घाटों की सफाई में हुए खर्च का ब्योरा की मांग की. पार्षद पंकज दास ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 25 दिसंबर से पूर्व नपं के गरीब, असहाय व वृद्धजनों के बीच कंबल वितरण कराने की बात कही.कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने जिला से कंबल खरीद में लागत राशि की एप्रूवल मांगने की बात कही. सभी वार्ड पार्षद आक्रोशित हो गये. वार्ड पार्षदों ने पिछले वर्ष कंबल खरीद में लूट का आरोप लगाते कहा, वार्ड के सभी पार्षदों की निगरानी में दिसंबर माह में ही कंबल की खरीद होनी चाहिए. वार्ड नंबर चौदह की पार्षद नीलम झा ने वार्ड में खराब पड़े चापानल की मरम्मत कराने की मांग की. उपमुख्य पार्षद आशा देवी, पार्षद संजीव कुमार साह, शंकर महतो, रेखा देवी, तारा देवी एवं कार्यालय कर्मी राजीव पाठक व दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें