12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने दो घर तोड़े, विरोध में तीन घंटे सड़क जाम

हाथी ने दो घर तोड़े, विरोध में तीन घंटे सड़क जाम

चिनिया. चिनिया थाना क्षेत्र के चिरका गांव में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे हाथी ने दो परिवार का खपरैल घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. घटना के विरोध व पीड़ित परिवार को राहत के लिए चिनिया-गढ़वा मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया गया. घटना के समय परिवार के लोग घर में ही सोये हुए थे. हाथी को देख उन्होंने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. दोनों पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है तथा घर ध्वस्त हो जाने के बाद परिवार के सदस्य अब महुआ पेड़ के नीचे रहने को विवश हैं. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह 5:00 बजे झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी गांव पहुंचा और चिरका गांव निवासी अवधेश भुइयां पिता स्व झुबल भुइयां तथा नंदू भुइंया, पिता शिवनाथ भुइयां के घर पर हमला बोल दिया. हाथी ने दोनों घरों को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया तथा घर के अंदर रखा सारा अनाज चट कर दिया. घर ध्वस्त होने के बाद घर के अंदर रखा सारा सामान चारपाई, चौकी, आलमीरा व बिस्तर गिरे हुए घर के मलबे में दब गये. इससे दोनों गरीब परिवार के सामने बड़ी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ये लोग बेघर होने के साथ-साथ भोजन के भी मोहताज हो गये हैं. पीड़ित परिवार पास के ही महुआ पेड़ के नीचे रहने को मजबूर है. इधर घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए बर्बाद सामग्री व ध्वस्त मकान के आकलन में जुट गयी है. बहुत जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा : वनपाल इस मामले में चिनिया के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंची. तब तक हाथी घटना स्थल पर मौजूद था तथा घर को तोड़ने में लगा था. बड़ी मशक्कत के बाद हाथी को वहां से भगाया गया. वनपाल ने बताया कि ध्वस्त घर, अनाज व सामान का आकलन किया जा रहा है. दिसंबर माह के अंदर ही दोनों पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास किया जायेगा. तीन घंटे जाम रहा चिनिया-गढ़वा मार्ग इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने चिनिया थाना चौक के पास करीब तीन घंटे चिनिया-गढ़वा मार्ग जाम कर दिया. सूचना के बाद बीडीओ वहां पहुंच व जाम करनेवालों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. ग्रामीणों ने कहा कि वे हाथियों के आतंक से परेशान हैं. काफी समय से वे लोग चिनिया थाना क्षेत्र से हाथियों को भगाने की मांग वन विभाग से करते आ रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हाथी रोज गांव पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. तीन दिन के अंदर हाथी भगाने का आश्वासन : बीडीओ ने हाथी को तीन दिन के अंदर क्षेत्र से भगाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने दोनों परिवार को तत्काल 50-50 किलो चावल दिलाया. धरना देनेवाले ग्रामीणों में अंजुल टोप्पो, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, लाला साव, नाथुन साव, सरीखा भुइयां, रामगहन भुइयां, बीरबल भुइयां व नंदू भुइयां सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें