मेदिनीनगर. पलामू चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर के आवास पर चेंबर के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मौजूद थे. मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने मंत्री को बुके देकर व कृष्णा अग्रवाल ने चेंबर की ओर से शॉल ओढ़ा कर मंत्री को सम्मानित किया. मौके पर पूर्व मेयर श्रीमती शंकर ने वित्त मंत्री से शहर के जटिल समस्या खासमहाल लीज के मामले में अवगत कराया. इसके आलावा कोयल नदी में बियर, चैनपुर- शाहपुर मार्ग के कोयल नदी में दूसरा पुल का निर्माण, कोऑपरेटिव मोड़ पर चैनपुर -शाहपुर मार्ग जाने के लिए मिनी फ्लाईओवर व शहर में एक सुंदर बस टर्मिनल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग की. जिसके बाद मंत्री श्री किशोर ने 15 जनवरी के करीब बैठक कर जो कार्य इस वित्तीय वर्ष में हो सकता उसे कराने को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शहर के विकास में फंड बाधक नहीं बनेगा. पूर्व मेयर ने मंत्री को टेंपो चालकों की चल रही हड़़ताल से हो रही आमजनों की परेशानी पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी टेंपो को शहर से बाहर चार किलोमीटर पूर्व अपने सवारी उतारने का निर्देश दिया है, जो व्यावहारिक नहीं है. इसके कारण डिलवरी वाली महिलाओं, बीमार लोगों, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं एवं गोद में छोटे-छोटे बच्चे या ज्यादा सामान लेकर बस पकड़ने वाली सवारी को दो बार गाड़ी पकड़ना पड़ रहा हैं. इससे किराया भी ज्यादा लग रहा है.अतः टेंपो चालकों की हड़ताल समाप्त कराते हुए पूर्व की भांति समन्वय बना कर टेंपो चलाने पर प्रशासन के साथ सहमति बनायी जाये .इस पर मंत्री ने नगर आयुक्त से बात की और कहा कि एक-दो दिन के अंदर इसका व्यावहारिक निष्पादन हो. इस अवसर पर काफी संख्या में शहर के व्यवसायी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है