चतरा. चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पांडेय महुआ के पास रविवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में लावालौंग थाना क्षेत्र के हेड़ुम पंचायत कोची गांव निवासी रोहित गंझू (30) व राजाराम केशरी (30) की मौत हो गयी. वहीं गांव के ही अमित कुमार घायल हो गया. वे कार में सवार होकर तिलैया शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. स्थानीय लोगों ने कार सवार युवकों को अस्पताल पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने रोहित व राजाराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं अमित को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. उप प्रमुख महमूद खान ने बताया कि घायल अमित को अपनी गाड़ी से उन्होंने अरोग्यम अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज हुआ. इधर, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ हैं. परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है. सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. गांव में एक साथ दोनों की अर्थी निकली. अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों की आंखें नम थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है