खगड़िया. शहर के विद्याधार मुहल्ला स्थित यशराज होटल के सभागार में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कार्यकर्ता के साथ बैठक के दौरान कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में कार्यकर्ता लग जाएं. सोमवार को हुई बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि एनडीए से सम्मानजनक सीट मिली तो अच्छा नहीं मिली तो 243 सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव लड़ेगी. इससे पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आगामी 21 जनवरी 2025 को पटना में आयोजित होने वाली दलित सेना की महाधरना कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव और मंच संचालन दलित सेवा के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पासवान ने किया. बैठक में दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा, प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, युवा नेता यशराज पासवान आदि ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने पर बल देने को कहा. उन्होंने कहा कि चलो गांव की ओर दफेदार चौकीदार को पूर्व की तरह दलित या पासवान नियुक्ति के लिए आंदोलन करने के लिए 21 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में दलित सेना के बैनर तले महा धरना का आयोजन किया जाएगा. बैठक में प्रधान महासचिव अरविंद स्वर्णकार, जिला प्रवक्ता रविशंकर झा, जिला सचिव विनोद यादव, प्रदेश महासचिव मो. मासूम, पवन कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः मिंटू पासवान, रवि चौरसिया, रोहित चौरसिया, चीनी लाल मंडल, दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः रंजीत पासवान, दिनेश पासवान, सुधा पासवान, कृष्ण कुमार हिटलर, पूर्व मुखिया प्रकाश यादव, पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, डॉ. रंजीत पासवान, जनार्दन यादव, श्याम यादव, घनश्याम रजक, बिंदेश्वरी यादव, बच्चन सदा, नेपाली दास आदि ने बैठक में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है